सुबह की सैर पर निकले चार व्यक्ति,सड़क हादसे में दो की हो गयी मौत, सदमें में परिवार, गांव मे मचा कोहराम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- परतावल कप्तानगंज मार्ग पर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।नित्य की भांति टहलने निकले तीन युवक हादसे के शिकार हो गये।जिसमे से दो की मौत हो गयी जबकि एक युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है।दो मौतो से क्षेत्र मे कोहराम मच गया।परिजन बदहवास हैं तो पूरा गांव गमगीन हो उठा है।क्षेत्र के धरमौली टोला डुमरी परतावल कप्तानगंज रोड
पर सुबह करीब 04.45 बजे चौकी क्षेत्र परतावल कप्तानगंज रोड पर धरमौली टोला डुमरी के पास व्यासमुनी कन्नौजिया पुत्र रामा कन्नौजिया उम्र करीब 55 वर्ष , मधुबन उर्फ जयश्री कुशवाहा उम्र करीब 56 वर्ष पुत्र सुख्खु कुशवाहा निवासीगण धरमौली करुणाकान्त दुबे पुत्र रामनयन दुबे निवासी धरमौली थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगजं उम्र करीब 50 वर्ष व एक अज्ञात व्यक्ति जो सड़क पर टहल रहे थे जिनको परतावल से कप्तानगंज की तरफ जा रही पिकप अज्ञात द्वारा व्यास मुनी के नलकूप के पास जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर व्यासमुनी कन्नौजिया पुत्र रामा कन्नौजिया उम्र करीब 55 वर्ष मधुबन उर्फ जयश्री कुशवाहा उम्र करीब 56 वर्ष पुत्र सुख्खु मौर्या निवासीगण धरमौली थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज की मृत्यु हो गयी तथा करुणाकान्त दुबे गम्भीर रुप से चोटिल हो गये जिन्हे सीएचसी परतावल के माध्यम से गोरखपुर मेडिकल कालेज दवा इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। एक अज्ञात चोटिल व्यक्ति को हल्की फुल्की चोटें होने के कारण घटना के समय ही अपने परिजन को बुलाकर मौके से ही चले गये थे । मृतक के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया । मौके पर पुलिस बल मौजूद है और शान्ति व्यवस्था कायम है ।परिजनों से तहरीर प्राप्त कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही रही है ।प्रातःकाल हुए दर्दनाक मंजर को देख आमजन सहम गये।गांव मे चीख पुकार मच गयी।परिजन रो रो कर बेसुध हो गये हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील